उन्नाव, नवम्बर 16 -- उन्नाव। किंग्सन इंटर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस इम्पल्स-25 का दो दिवसीय आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा-5 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा खेल मनोरंजन से कहीं अधिक हैं। ये हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं, जो व्यक्ति और समुदाय को आकार देते हैं। खेल अनुशासन, दृढ़ता, टीम वर्क और नेतृत्व जैसे आवश्यक गुणों के विकास में भी योगदान देते हैं। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रधानाचार्य सईद फातिमा, विशिष्ट अतिथि सीओ यातायात अजय कुमार सिंह, क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल रहे। प्रबंधक अहमद मोनिस रिजवी ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...