पटना, जुलाई 19 -- राजधानी के एक निजी होटल में शनिवार को कैंसर केयर एंड क्योर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट और बुद्धा कैंसर सेंटर के तत्वावधान में यूरो-आंको समिट का आयोजन हुआ। आयोजन सचिव सह वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि बढती उम्र के साथ पेशाब संबंधित होने वाली परेशानी यथा बार-बार पेशाब होना विशेषकर रात में, पेशाब में जलन, पेशाब में खून आदि का आना प्रोस्टेट संबंधित परेशानी या कैंसर का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है। इनसब के साथ अगर धूम्रपान और कैंसर का पारिवारिक इतिहास हो, तो जल्द से जल्द मूत्र-कैंसर रोग विशेषज्ञ से मिलना चाहिए। हाल के वर्षों में 50 साल के आसपास के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। वहीं, राजीव गांधी कैंसर सेंटर नई दिल्ली के निदेशक डॉ. विनीत तलवार ने प्रोस्टेट कैंसर के उपचार में प्रयोग हो रहे अनुवांशिक परीक्षण ...