देहरादून, अप्रैल 10 -- देहरादून। शिक्षा विभाग ने इस साल अनिवार्य तबादलों के लिए पात्र शिक्षक और रिक्त पदों के ब्योरे को अंतिम रूप दे दिया गया। पंद्रह अप्रैल को इसे विभाग की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ, शिक्षकों ने सरकार से अनुरोध की श्रेणी में शतप्रतिशत तबादले करने की मांग की। साथ अनुरोध किया है कि गंभीर रूप से बीमार सभी शिक्षकों को उपचार के लिए तबादले की सुविधा देने की पैरवी की। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने कहा कि अनिवार्य श्रेणी के तबादले में सरकार पर वित्तीय भार पड़ता है। लेकिन अनुरेाध श्रेणी में तबादला करने पर वित्तीय भार शून्य होता है। इसलिए अनुरोध के आधार पर तबादले के लिए आवेदन करने वाले सभी शिक्षकों को तबादले का लाभ दिया जाए। पैन्यूली ने कहा कि सरकार से इस साल भी काउंसलिंग की व्यवस्...