नई दिल्ली, जुलाई 18 -- अनुराधा पौडवाल ने टी सीरीज के साथ कई हिट गाने दिए हैं। उस वक्त गुलशन कुमार थे और उनके साथ भी उनके कई गाने भी आए थे तो अब हाल ही में अनुराधा ने गुलशन कुमार को लेकर बात की और बताया कि कैसे वह हमेशा अपने आर्टिस्ट्स को प्रमोट करते थे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गुलशन ने अपने गानों को कैसे पाइरेसी वालों को अपनी कैसेट दी थीं। दरअसल, अनुराधा से पूछा गया कि टी सीरीज के साथ आपने लंबा काम किया। गुलशन कुमार के साथ आपके कोलैब्रेशन को लेकर अगर आप कुछ बताएं? इस पर अनुराधा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'गुलशन जी ने जो किया वो आज तक किसी ने नहीं किया। उन्होंने हमेशा आर्टिस्ट पर भरोसा किया है और उनको पूरी छूट देते थे। एक बार एक अच्छा गाना बन जाता था तो वह अपना 1000 प्रतिशत देते थे उसे दुनिया के सामने लाने के लिए।'गुलशन करते थ...