रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- खटीमा, संवाददाता। अनुराग सोसायटी फॉर स्पेशल नीडस द्वारा आटिज्म जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम हुआ। विशेष योग्यता वाले बच्चों द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे कैरीबैंग, फोटोफ्रेम, फाइल्स, हैण्डबैंग, कीहोल्डर, मैगजीन होल्डर, शगुन लिफाफे और कई प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने गायन, नृत्य आदि रंगारंग कार्यकम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर इन बच्चों का मेडिकल परीक्षण भी किया गया। इसमें डॉ. रचित सक्सेना बाल रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. पवनजोत सिंह दन्त रोग विशेषज्ञ ने बच्चों का चेकअप किया। इसमें ऑटिज्म, डाउन सिंड्रोम, सेरीब्रल पाल्सी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन बालकृष्ण थापा ने किया गया। संस्था की अध्यक्ष...