कन्नौज, दिसम्बर 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग पांडेय ने अधिवक्ता समुदाय से प्रथम वरीयता के साथ वोट और भरपूर समर्थन की अपील की है। एक समर्थन बैठक में अनुराग पांडेय ने कहा कि वे अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और बार काउंसिल को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से एकजुट होकर पहली प्राथमिकता का वोट देने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में अनुराग पांडेय की पत्नी और इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रख्यात अधिवक्ता आयुषी पांडेय भी मौजूद रहीं। उनके साथ हाईकोर्ट के अधिवक्ता सर्वेश दुबे, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह राठौर, पूर्व महासचिव चंदजीत यादव, सुशील पांडेय, संजीव दुबे, मुकेश पांडेय, शिवेंद्र दुबे, आकाश दुबे, केटी मिश्रा, पंकज मिश्रा, आलोक दुबे, विशाल दुबे सहित कई प्रमुख अ...