मिर्जापुर, नवम्बर 9 -- चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह ने चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार पर नये फुट ओवरब्रिज बनवाने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होने सुझाव दिया है कि टिकट घर के सामने नया एफओबी बनवा दिए जाने से यात्रियों को प्लेटफार्म पार करने की सुविधा मिल जाएगी। साथ ही हादसे से भी नहीं होंगे। चुनार रेलवे स्टेशन पर बीते बुधवार को रेलवे लाइन पार कर रही छह महिला श्रद्धालुओं की कालका मेल की चपेट में आने से मौत हो गई थी। यह हादसा पूरे प्रदेश में चर्चित हो गया। विधायक अनुराग सिंह ने इस हादसे को संज्ञान में लेते हुए रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक नया फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग रेल मंत्री से की है। उन्होने रेल एवं संचार मंत्री आश्विन वैष्णव को लिखे पत्र में कहा कि चुनार स्टेशन के प्लेट...