नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को लोकसभा में तमिलनाडु के 'कार्तिगई दीपम' का विषय उठाया और राज्य सरकार पर मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ के आदेश की अवमानना करने का आरोप लगाया। इस पर सदन में द्रमुक सदस्यों ने सख्त विरोध दर्ज कराया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर ने शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया। उन्होंने दावा किया कि द्रमुक सरकार में तमिलनाडु सनातन के प्रति विरोध का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि मदुरै पीठ ने तमिलनाडु सरकार को फटकार लगाई है और कहा कि उसके आदेश की उपेक्षा की जा रही है। भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि हिंदुओं पर लाठीचार्ज किया गया और अदालत के आदेश के बावजूद दीप प्रज्ज्वलित नहीं ...