रांची, नवम्बर 7 -- तदाशा मिश्रा को झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया गया है। इस संबंध में गुरुवार देर शाम अधिसूचना जारी की गई। 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा डीजीपी पद तक पहुंचने वाली राज्य की पहली महिला अधिकारी हैं। इससे पहले राज्य सरकार के गृह विभाग ने अनुराग गुप्ता के ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को स्वीकृत कर लिया है। अनुराग गुप्ता को 6 नवंबर की तिथि से सेवानिवृत्ति का लाभ मिलेगा। गृह विभाग की विशेष सचिव तदाशा मिश्रा को एडीजी रैंक से प्रोन्नति देते हुए डीजीपी का प्रभार दिया गया है। तदाशा मिश्रा इसी दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाली हैं। तदाशा मिश्रा वर्तमान में वरीयता में चौथे नंबर पर हैं। उनसे वरीयता में अनिल पलटा, प्रशांत सिंह और एमएस भाटिया आगे हैं। निवर्तमान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वैच्...