रांची, नवम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अनुराग गुप्ता का डीजीपी पद से इस्तीफा स्वीकार कर नए कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किए जाने पर प्रतिक्रिया दी। मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देर से ही सही, लेकिन अंततः उन्होंने हमारे सुझाव पर अमल किया और झारखंड के विवादास्पद डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफा लेकर उन्हें हटाया। मरांडी ने कहा कि अब ऐसा ना हो कि अनुराग गुप्ता को कोई सम्मानित पद से नवाजा जाए। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विपक्ष के रूप में सरकार की अवैध नियुक्तियों और मनमानी पर सवाल उठाए, बल्कि यह भी स्पष्ट कहा था कि राज्य के डीजीपी पद पर बैठे अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पूरी तरह असंवैधानिक और अवैध है। अब जाकर मजबूरन अनुराग गुप्ता से इस्तीफा मांग ही लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्त...