नई दिल्ली, अगस्त 28 -- अनुराग कश्यप ने एक बार फिर से वो वक्त याद किया जब सुशांत सिंह राजपूत ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि वह सुशांत के साथ निश्चय फिल्म बनाना चाहते थे। उन्हें दो बड़ी फिल्में मिल गईं तो उनका फोन उठाना बंद कर दिया था। हालांकि अनुराग ने ये भी बताया कि उनकी फिल्म उस वक्त ठंडे बस्ते में थी।2016 में अनाउंस की थी फिल्म गलाट्टा प्लस से बातचीत में अनुराग ने बताया कि वह पहले निश्चय बनाना चाहते थे तो कई एक्टर्स को स्क्रिप्ट पता थी। वह बताते हैं, 'एक्टर्स इंट्रेस्टेड थे लेकिन मेरा किसी से मन नहीं भरा। मैंने कहा कि करूंगा तो अच्छी तरह से ही। ये वो फिल्म थी जिसे एक पॉइंड पर मैं सुशांत सिंह राजपूत के साथ करना चाहता था। इसके बाद उसे दो बहुत बड़ी फिल्में- दिल बेचारा और ड्राइव मिल गईं। दोनों पहले धर्मा की फिल्में थीं।...