नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कशय्प और एक्टर जयदीप अहलावत ने फिल्म 'जुगनुमा' के प्रीमियर में मनोज बाजपेयी के पांव छुए तो सभी का ध्यान इस ओर गया। मुंबई में आयोजित इस फिल्म प्रीमियर से अनुराग-जयदीप का मनोज के पांव छूने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। अब एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया कि क्यों उन्होंने और जयदीप अहलावत ने मनोज बाजपेयी के पांव छुए थे।तीनों क्यों छूते हैं मनोज बाजपेयी के पांव? अनुराग कश्यप ने समझाया, "जयदीप, विजय (वर्मा), विनीत (कुमार सिंह) और मैं लंबे वक्त बाद अचानक एक दूसरे से मिले। और हमने मनोज के पांव छुए। वह अनस्टॉपेबल है। वो अपनी फिल्मों के साथ बस आगे और आगे ही बढ़ता चला जा रहा है। इंस्पेक्टर झेंडे हाल ही में रिलीज हुई थी, और फिर अब जुगनुमा आ गई। कैसे कर लेता है ये आदमी। वो...