नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- गैंग्स ऑफ वासेपुर अनुराग कश्यप के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म का अपना एक अलग फैन बेस है। फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म में यशपाल शर्मा भी नजर आए थे। उनका किरदार एक आइटम बॉय का था। अब यशपाल शर्मा ने बताया कि उन्हें कैसे फ्लाइट में अनुराग कश्यप से ये रोल मिला था। वो फ्लाइट से उतरने ही वाले थे कि तभी अनुराग ने उन्हें आवाज दी थी और वो रोल ऑफर कर दिया था।यशपाल को कैसे मिला गैंग्स ऑफ वासेपुर का रोल डिजिटल कमेंट्री से खास बातचीत में यशपाल शर्मा ने बताया कि कैसे उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर में आइटम बॉय का रोल मिला था। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात अनुराग कश्यप से फ्लाइट में हुई थी। उसी मुलाकात के दौरान उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर में रोल मिल गया।फ्लाइट में हुई थी अनुराग ...