लोहरदगा, जनवरी 30 -- कुडू , प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू के अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद महोत्सव सह इंटर कॉलेज प्रतियोगिता के ओवर ऑल में अनुराग और अमीषा स्पोर्ट्स स्टूडेंट ऑफ द ईयर बने। गुरुवार को प्रतियोगिता का भव्य समापन किया गया। विजेताओं में बालक बालिकाओं के समूहों में जेवलिन थ्रो में प्रथम पवन और विनीता, द्वितीय अनुराग और कुसुम, तृतीय राकेश और संध्या रहे। शॉर्ट पुट में क्रमशः लव और सोनाली, यशवंत और सुलेखा और विकाश और सुष्मिता रहे। बिस्कुट रेस में प्रथम निशा, द्वितीय अनिमा, तृतीय खुशबू, डिस्कस थ्रो में प्रथम राकेश और कुसुम, द्वितीय उज्ज्वल तथा बिना, तृतीय पवन और अमीषा, रस्सा कसी में रनर अप में डेविड और विद्या समूह और विजेता प्रियांशु तथा अर्चना समूह रहे। सर्वाधिक मेडल जीतने वाले अनुराग तिग्गा डीएलएड से ...