बलरामपुर, अगस्त 24 -- समस्या धुसाह के रिहायशी इलाकों में लोगों के इन्वर्टर हो गए डिस्चार्ड, शहर में आकर चार्ज करना पड़ा मोबाइल धुसाह में एलटी लाइन के जर्जर तारों व केबिल को बदलने का किया जाना था काम, समय से बहाल नहीं हो सकी बिजली बलरामपुर, संवाददाता। अनुरक्षण कार्य के नाम पर जिला मुख्यालय से सटे इलाकों में आठ घंटे बिजली कटौती की गई। इस बिजली कटौती से लोग हलकान रहे। जहां एक ओर गर्मी में लोग आजिज दिखे वहीं पानी के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ा। विद्युत विभाग के दावे के अनुरूप समय से आपूर्ति नहीं शुरू हो पायी, जिससे उपभोक्ता हलकान रहे। बिजली कटौती से लोगों के तमाम कार्य बाधित रहे। 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बलरामपुर टाउन से पोषित 11 केवी पहलवारा फीडर के कलेक्ट्रेट मोड़ पर स्थापित 400 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से सम्बन्धित उपभोक्ताओं क...