गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता बुधवार को मोहद्दीपुर पुराने उपकेंद्र पर 132 केवी मेन के अनुरक्षण कार्य के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे जुड़े 33 केवी के विद्युत फीडर एयरफोर्स, जीआरडी, सहारा, तारामंडल, यूनिविर्सिटी, एम्स, रेलवे, कोर्ट डीएच प्रभावित रहेंगे। सहारा एस्टेट उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति अनुरक्षण कार्य और पेड़ की डाली की छंटाई के कार्य के कारण 11 बजे से 3 बजे तक बाधित रहेगी। सहारा एस्टेट, रामपुर, भक्ता, बीजेपी कार्यालय, महेरवा की बारी, चाणक्यपुरी, मां वैष्णो पुरम, वीरबहादुरपुरम और भैरोपुर की सप्लाई बाधित रहेगी। अनुरक्षण माह के अंतर्गत विष्णु मंदिर फीडर से सम्बंधित सभी कॉलोनी में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...