बलरामपुर, अप्रैल 22 -- बलरामपुर, संवाददाता। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र हरिहरगंज के संचालित 11 केवी नारायणपुर से जुड़े लगभग दर्जन भर गांव की बिजली चार दिनों तक सात घंटे गुल रहेगी। इस लाइन पर इंटर पोलिंग व जर्जर बिजली तारों को बदलने का कार्य होना है। विद्युत वितरण खंड के प्रभारी अधिशासी अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि बुधवार से शनिवार तक हरिहरगंज उपकेंद्र पर अनुरक्षण कार्य किया जाना है। इन दिनों प्रात: 10 से शाम पांच बजे तक बिजली काटी जाएगी। यह कटौती सिरसिया, कोयलिया, बेलवा दुवरिया, कोयलरा, विशालपुर, बल्लीपुर, हासडीह, शंकरपुर, भटपुरवा, अर्जुनपुर, बेलवा व मिश्रौलिया गांव में होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...