बदायूं, सितम्बर 27 -- बदायूं, संवाददाता। मध्याचंल विद्युत वितरण निगम लखनऊ के अधिशासी अभियंता ने शुक्रवार को जिले के कई बिजलीघरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अनुरक्षण कार्यों का जायजा लिया। अधिकारियों व कर्मचारियों को राजस्व वसूली व अनुरक्षण कार्यों में तेजी लाने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मध्याचंल विद्युत वितरण निगम लखनऊ के अधिशासी अभियंता अजय पाल सिंह शुक्रवार को जिले में पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने कार्यशाला,पनवड़िया,ढाक की ज्यारत, मीराजी चौकी, सालारपुर आदि बिजलीघरों का औचक निरीक्षण किया। अनुरक्षण कार्यों की हकीकत परखी। कुछ बिजलीघर परिसरों में गंदगी मिलने पर एसडीओ व जेई से नाराजगी जताते हुए व्यवस्था में सुधार की चेतावनी दी। एसडीओ व जेई को राजस्व वसूली में तेजी लाने को कहा। कहा कि कैंप लगाकर राजस्व की वसूली की जाए। एसडीओ व अ...