हाजीपुर, मार्च 24 -- भगवानपुर। प्रखंड के सहथा पंचायत में जलनल अनुरक्षक से वार्ड सदस्य द्वारा मानदेय भुगतान में कमीशन मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अनुरक्षक चंदन कुमार ने बीडीओ भगवानपुर को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है की मैं सहथा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 01 में जलनल के अनुरक्षक के पद पर कार्यरत हुं। मेरे द्वारा वार्ड सदस्य से अनुरक्षक का पारिश्रमिक मानदेय की मांग की गई। तो उनके द्वारा कहा गया की मुझे 24 हजार का 25 प्रतिशत छह हजार रुपए चाहिए उसके बाद हम भुगतान करेगें। जबकी सहथा पंचायत के सभी जल नल अनुरक्षक का भुगतान कर दिया गया है। बातचीत के दौरान कमीशन मांगने का सबुत मेरे मोबाइल में ऑडियो क्लिप है। जिसे मैं आवश्यकतानुसार उपलब्ध कर देगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...