समस्तीपुर, जनवरी 19 -- सिंघिया। नगर पंचायत स्थित विभिन्न वार्डों में संचालित नल जल योजना के अनुरक्षकों ने सोमवार को बीडीओ विवेक रंजन से मिलकर मानदेय भुगतान करने की मांग को लेकर आवेदन दिया। आवेदन देने वाले अनुरक्षकों में मनोज कुमार सिंह, विक्रम सिंह, कुणाल कुमार सिंह, संजय सिंह व भानु पंडित शामिल हैं। अनुरक्षकों का कहना है कि नगर पंचायत बनने के बाद से मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। जबकि सभी वार्डों में नियमित रूप से नल-जल आपूर्ति कर रहे हैं। अनुरक्षकों ने बताया कि लम्बे समय से मानदेय भुगतान नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...