मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। नल जल योजना के अनुरक्षकों का मानदेय भुगतान लंबित रखने पर सात प्रखंडों के बीडीओ और बीपीआरओ पर कार्रवाई की गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इन सभी का एक दिन का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर प्रपत्र क गठन करने की चेतावनी दी गई है। बताया गया कि डीएम की अध्यक्षता में पिछले दिनों बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान नल जल योजना की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि विभिन्न प्रखंडों में अनुरक्षकों का मानदेय भुगतान लंबित रखा गया है। साथ ही, बकाया बिजली बिल का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराते हुए मानदेय भुगतान करने का आदेश जारी किया, लेकिन इसके बाद भी बीडीओ और बीपीआरओ ने संज्ञान नहीं लिया। भीषण गर्मी में ...