प्रयागराज, जनवरी 28 -- मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु मंगलवार को ट्रेन से प्रयागराज पहुंचे। प्रयागराज के आसपास के जिलों में सोमवार रात इतनी भीड़ हो गई कि नियंत्रित करने के लिए उन्हें विशेष ट्रेनों का संचालन करना पड़ा। इसके कारण अनुमान से अधिक भीड़ मंगलवार को प्रयागराज पहुंची। सुबह से शाम तक आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। सीआरपीओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार से मंगलवार तक प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा थी। इसके लिए मथुरा, झांसी, कानपुर समेत अन्य स्टेशनों पर प्रयागराज आने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा बढ़ गई तो उन्हें कई स्पेशल ट्रेनें चलानी पड़ी। पूर्वांचल से आने वाली भीड़ झूंसी स्टेशन पर एकसाथ उमड़ी तो स्टेशन के बाहर जाम की स्थिति बन गई। सुबह से ही झूंसी स्टेशन से संगम जाने ...