नई दिल्ली, मई 4 -- India pakistan News: पाकिस्तानी महिला से शादी की वजह से चर्चा में आए सीआरपीएफ जवान को सुरक्षा बल ने बर्खास्त कर दिया था। अब बर्खास्तगी के कुछ ही घंटों बाद जवान मुनीर अहमद ने कहा कि पिछले साल शादी करने के पहले उन्होंने बल के मुख्यालय से अनुमति ली थी। अनुमति मिलने के करीब एक महीने बाद उन्होंने शादी की थी। मुनीर ने कहा कि उन्हें यह फैसला मान्य नहीं है, वह इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। पीटीआई से बात करते हुए मुनीर ने कहा, "शुरुआत में मुझे मीडिया के माध्यम से ही अपनी बर्खास्तगी की खबर मिली थी। कुछ देर में मेरे पास सीआरपीएफ का एक लेटर भी आ गया, जिसमें मेरी बर्खास्तगी के बारे में बताया गया था। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक झटका था क्योंकि शादी के पहले जब मैंने अपने मुख्यालय से पाकिस्तानी महिला से शादी की अनुमित मांगी थी त...