भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एमजेएमसी (मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन) कोर्स के समन्यक दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि अगर राजभवन को भेजे गये प्रस्ताव को अनुमति मिल जाती है तो इसी सत्र से टीएमबीयू में एमजेएमसी की पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी। इस बाबत सीसीडीसी एसी घोष ने राजभवन को भेजे पत्र में बताया है कि विश्वविद्यालय की सक्षम इकाई में कोर्स को चलाए जाने का प्रस्ताव पास है। राजभवन की अनुमति के लिए भेजा जा रहा है। इस कोर्स की योजना दो साल पहले बनी थी और ये कोर्स की अवधि दो साल की होगी। ये स्ववित्तपोषित कोर्स होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...