कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। पनचक्की चौराहे पर पाइप लाइन में लिकेज का काम सोमवार से शुरू हो सकता है। जल निगम अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि ट्रैफिक पुलिस से परमिशन मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद फूलबाग में आंशिक जल संकट से निजात मिल जाएगी। रविवार को पनचक्की चौराहे पर पाइप लाइन फट गई थी, जिसके बाद जल निगम ने कंपनीबाग से फूलबाग की ओर जाने वाले पानी के वॉल्व को बंद कर दिया गया था। सोमवार को जल निगम ने यातायात पुलिस से परमिशन मांगी थी ताकि, सड़क की खोदाई कर मरम्मत कार्य किया जा सके। अभी तक परमिशन नहीं मिल पाई है। जेई अनुराग सिंह ने बताया कि अनुमति मिली तो सोमवार को मरम्मत शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...