कानपुर, दिसम्बर 4 -- अनुमति निरस्त होने से शिक्षकों का दिल्ली में विरोध प्रदर्शन टला -विरोध के बीच शिक्षक टीईटी तैयारी की कर रहे कवायद कानपुर देहात,संवाददाता। अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले शिक्षक संगठनों की ओर से संयुक्त रुप से आज दिल्ली में आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन दिल्ली पुलिस द्वारा अनुमति निरस्त किए जाने से विरोध प्रदर्शन स्थगित हो गया। इधर शिक्षक टीईटी अनिवार्यता के विरोध में स्वर उठाने के साथ टीईटी की तैयारी में भी लगे है। स्कूलों में शिक्षक समय मिलने पर तैयारी में भी डटे नजर आ रहे है। शिक्षक संगठनों के संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन 5 दिसंबर को दिल्ली में पूर्व से घोषित किया गया था। दिल्ली पुलिस द्वारा अनुमति प्रदान किए जाने के बाद श...