पीलीभीत, जून 1 -- पीलीभीत, संवाददाता। शहर में शनिवार को हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यक्रम को हिन्दू महासभा ने फर्जी बताते हुए हंगामा किया। कार्यक्रम के विरोध का ऐलान करने की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गई। पुलिस भी अलर्ट हो गई। पुलिस ने कार्यक्रम करने वाले पक्ष को अनुमति देने से इंकार कर दिया। कार्यक्रम के संभावित स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। दिन भर खींचतान जारी रही। जिले में संचालित हिंदू महासभा का एक संगठन समाज सेवा से जुड़े मुद्दे पर काम करता रहता है। इसी संगठन से मिलता-जुलता नाम रखकर एक दूसरे संगठन के लोगों ने शहर के बीचोंबीच मुख्य बाजार में पोस्टर लगाकर जागरुकता कार्यक्रम का ऐलान किया था। प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष कार्यक्रम के लिए अनुमति के लिए आवेदन भी किया था। जिले में संचालित हिन्दू महासभा के जिलाध...