बेगुसराय, अप्रैल 29 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। 33 वर्षों के बाद पहली बार तेघड़ा अनुमंडल की स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस पर संसस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लघु पत्रिका सजग प्रहरी का विमोचन एवं अनुमंडल क्षेत्र में सीमा पर श्हादत देने वाले परिवारों को, सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को, पत्रकारों, संगीत में विशिष्ट पहचान बनाने वाले लोगों को तथा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में प्रखंड टॉपरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर की गई। मौके पर पहुंचे खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि तेघड़ा का इतिहास स्वर्णिम है। इसे संभाल कर रखना अब हम लोगों की जिम्मेदारी है। मौके पर एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि पिछले दो वर्षों से वे प्रयास में थे कि अनुमंडल की स्थापना दिवस मनाया जाय। लेकिन इस वर्ष हमें कामयाबी मि...