आरा, नवम्बर 25 -- पीरो, संवाद सूत्र। भूमि विवाद के मामलों के निपटारे को लेकर प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे बुधवार को अनुमंडल स्तर पर आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने का फरमान जारी किया गया है। एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने पीरो, तरारी और चरपोखरी के अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी और सभी थानाध्यक्षों को अर्द्धसरकारी पत्र लिखकर बैठक में हर हाल में उपस्थित होने का फरमान जारी किया है। कहा है कि भूमि विवाद से संबंधित पूरी जानकारी के साथ बैठक से गायब होने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। मालूम हो कि प्रत्येक शनिवार को थानावार होने वाले जनता दरबार में आने वाले वैसे मामलों को अनुमंडल स्तर पर ले जाये जाने की परंपरा रही है, जिसका निपटारा थाना स्तर पर नहीं हो पाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...