औरंगाबाद, फरवरी 16 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा अनुमंडल स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला की स्थापना दाउदनगर में की गई है। इसका उद्घाटन 17 फरवरी को किया जाएगा। यह उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस कार्यक्रम में काराकाट सांसद राजाराम सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त कई सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। इस प्रयोगशाला की स्थापना से क्षेत्र के किसानों को अपनी मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करने और फसल उत्पादन को वैज्ञानिक आधार पर बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...