मुंगेर, अप्रैल 18 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित वकालत खाना में खड़गपुर जन चेतना संघर्ष समिति की अधिवक्ता संघ के साथ बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडलीय विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में संघ के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि हवेली खड़गपुर में व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर अधिवक्ता संघ जन चेतना संघर्ष समिति के साथ हमेशा खड़ा है। उन्होंने कहा कि जन चेतना संघर्ष समिति की ओर से अपने एजेंडा में व्यवहार न्यायालय की मांग को शामिल करना जाना। अधिवक्ताओं के लिए गर्व की बात है। वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश तांती ने कहा कि आंदोलन से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से इस संघर्ष में साथ देने की अपील की। अधिवक्ता रामदुलार सिंह ने कहा कि हम 5 वर्षों ...