घाटशिला, सितम्बर 19 -- घाटशिला, हिटी। घाटशिला अनुमंडल में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से हो रही है। इस क्रम में घाटशिला, बहरागोड़ा, मुसाबनी, चाकुलिया, धालभूमगढ़, गालूडीह, जादूगोड़ा, डुमरिया आदि क्षेत्रों में भव्य पंडाल का निमार्ण कर पूजा-अर्चना बुधवार को की गई। इस मौके पर घाटशिला में घाटशिला टैक्सी, मैक्सी ऑटो एसोशिएसन की ओर से घाटशिला रेलवे स्टेशन परिसर में धूमधाम से पूजा के आयोजन के साथ-साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया। गुरुवार की शाम छोटे-छोटे बच्चों के लिए बूगीबूगी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ साथ घाटशिला रेलवे स्टेशन के कर्मचारी, मउभंड़ार टेंपो स्टैंड, फुलडुंगरी टेंपो स्टैंड समेत अन्य स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा हो रही है। मुसाबनी व आसपास के क्षेत्रों में भगवान श्री विश्व...