बगहा, नवम्बर 10 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नरकटियागंज एवं सिकटा विधान सभा के मतदान कर्मियों ने रविवार को योगदान कर लिया। योगदान स्थल कृषि बाजार समिति परिसर में बनाया गया था। दोनों विधान सभा के कर्मियों के लिए अलग अलग हॉल में 63 टेबल लगाए गए थे। इनमें नरकटियागंज विधान सभा के मतदान कर्मियों के लिए 33 एवं सिकटा के कर्मियों के लिए 30 टेबल लगाए गए थे। योगदान को लेकर सुबह दस बजे से से ही कर्मी कृषि बाजार समिति परिसर में पहुंचने लगे थे। दोपहर बारह बजे तक वहां कर्मियों की भीड़ जमा हो गई। उनमें पहले योगदान देने की होड़ लग गई थी। एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता एवं आब्जर्वर नेहा जैन ने कृषि बाजार पहुंचकर निरीक्षण किया । उन्होंने कर्मियों को कई निर्देश भी दिया। नरकटियागंज के निर्वाची पदाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि मतदान कराने के लिए नरकटियागंज विधान...