दरभंगा, दिसम्बर 2 -- बिरौल। अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कदम उठाने का फैसल लिया है। इसी स्थाई निदान के लिए बड़े क्षेत्र के थानों को विभक्त कर ओपी का स्थापना कर चुस्त पुलिसिंग करने का कवायत शुरू कर दी है। एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने इसके लिए क्षेत्र के पुलिस अंचल निरीक्षक एवं बिरौल पुलिस निरीक्षक को अधिकृत कर प्रस्ताव तैयार करने का जिम्मेवारी दिया गया है। इसमें बिरौल थाना क्षेत्र में तीन एवं घनश्यामपुर में एक ओपी बनाने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि बिरौल नगर पंचायत सहित 26 पंचायत के बड़े थाना 25 किलो मीटर की परिधी में रहने के कारण त्वरित पुलिसिंग कार्रवाई करने में व्यवधान उत्पन्न हो रही है। इसके लिए पूर्व में क्षेत्र के पश्चिमी भाग जगन्ननाथ पुर एवं उत्तरी भाग शिव नगर घाट में अस्थाई पुलि...