सीवान, अक्टूबर 9 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के नगर पंचायत में कूड़े का उठाव नशीं हो रहा है। कूड़े का उठाव नहीं होने से शहर में जाम की स्थिति बन गई है। नगर पंचायत द्वारा लगातार कुंडे कचरे का उठाव नहीं करने से मुख्य सड़क पर पर जगह जगह टिलेनुमा कूड़ा जमा हो गया है। जिसके चलते पूरे दिन लोग जाम से हलकान हो रहें हैं। शहीद स्मारक चौक पर कूड़े का अंबार लगा है। जिसके चलते बुधवार को चार घंटे तक राहगीर जाम से जूझते रहे। जिससे आम लोग परेशान रहे। कुंडा कचरा मुख्य पथ स्थित व्यवहार न्यायालय के सामने भी जमा है। जहां पूरे दिन जाम लगी रही। जाम हटाने के लिए पुलिस भी लगी रही। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। क्योंकि कूड़ा के चलते आधी सड़क अवरुद्ध है। वहीं मांझी बरौली पथ के मोहन बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक के सामने कुंडे कचरे का अंबार लगा है। वहां भी जाम र...