मुंगेर, नवम्बर 5 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय से अनुमंडल मुख्यालय जाने वाले प्रमुख मार्ग बंबर चंपाचक कठना के बीच छोटी महाने नदी में पुल न होने से प्रखंड वासियों को अनुमंडल मुख्यालय जाने के लिये 10 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करने को मजबूर होना पड़ रहा है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित इस पथ से प्रखंड मुख्यालय से अनुमंडल मुख्यालय जाना काफी नजदीक है लेकिन पथ बीच नदी में पुल ना होने से इस पथ पर वाहनों का परिचालन संभव नहीं हो पा रहा है और लोग 10 किलोमीटर अधिक घुमावदार पथ से अनुमंडल मुख्यालय जाने को मजबूर हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...