बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- अनुमंडल बनने के 32 साल बाद भी नहीं शुरू हुआ कोर्ट का निर्माण जमीन अधिग्रहण के सात महीने बाद भी नहीं हुआ शिलान्यास 15 किसानों का मुआवजा छह महीने से लापरवाही में फंसा राजगीर, निज संवाददाता। अनुमंडल बनने के 32 साल बाद भी राजगीर में एक अदद व्यवहार न्यायालय का सपना अधूरा है। इस साल जनवरी में प्रशासन ने कोर्ट बनाने के लिए सवा छह एकड़ जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया। लेकिन सात महीने बीत जाने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य तो दूर, एक ईंट भी नहीं रखी गई है। इस सुस्ती का सीधा खामियाजा इलाके के हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिन्हें हर तारीख पर न्याय के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ का चक्कर काटना पड़ता है। हैरानी की बात यह है कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। आयुध निर्माणी बाईपास रोड के पास 39 में से ज्यादातर किस...