सिमडेगा, अप्रैल 29 -- बानो, प्रतिनिधि। बानो अनुमंडल बनाओ मंच का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद कालीचरण मुंडा से मुलाकात की। मौके पर बानो को अनुमंडल एवं हुरदा को प्रखंण्ड बनाने के लिए तैयार की गई फाइल सौंपी। मंच के सदस्‍यों ने बानो को अनुमंडल बनाने से बानो, कोलेबिरा व जलडेगा प्रखण्ड के लोगों को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बताया गया कि ेबानो प्रखंड अनुमंडल बनने के सभी आहर्ता को पूरी करती है। मौके पर मंच के अध्यक्ष बिरज़ो कंडुलना, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अजित कंडुलना, चूड़ामणि यादव, बालमुकुंद सिंह, राजेश बड़ाईक आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...