बेगुसराय, नवम्बर 23 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पेंशनरों को हर तरह की सुविधा मिलनी चाहिए। पूरा जीवन नौकरी में खपा देने वाले व्यक्ति को अंतिम पड़ाव में उन्हीं के कार्यालय में परेशानी होती है। यह बात अनुमंडल पेंशनर समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहीं। अनुमंडल पेंशनर समाज के वार्षिक सम्मेलन में पुन: ताकेश्वर प्रसाद सिंह को अध्यक्ष चुना गया। उन्होनें कहा कि पेंशनरों की समस्या को लेकर विभिन्न कार्यालयों में लड़ाई लड़ने के लिए सभी सदस्य तैयार हैं। बूढ़ी हड्डियों में भी अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने की ताकत है। नवनिर्वाचित सदस्यों में राजेन्द्र पाठक को सचिव बनाया गया है। कोषाध्यक्ष शिवाश्रय राय को चुना गया। सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में तृप्ति नारायण सिंह मौजूद थे। सम्मेलन में लगभग 49 सदस्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...