मुंगेर, नवम्बर 30 -- तारापुर,निज संवाददाता। बिहार पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा तारापुर का चुनाव एवं सम्मान समारोह रविवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। प्लस 2 आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कोकाय साह ने तो सभा का संचालन रत्नेश कुमार सिंह ने की। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुंगेर पेंशनर समाज के सभापति सह चुनाव पर्यवेक्षक नवल किशोर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राजनाथ यादव को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में संघ के सचिव नरेश प्रसाद सिंह ने चुनाव से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। चुनाव पर्यवेक्षक के नेतृत्व में उपस्थित 85 सदस्यों व पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से 2026-28 सत्र के कार्यकारी समिति एवं पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया पूरी की। चुनाव परिणाम की घोषण...