जहानाबाद, दिसम्बर 27 -- करपी, निज संवाददाता। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के द्वारा करपी थाना का शनिवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी कांडों की समीक्षा की गई। पुलिस पदाधिकारी से उनके द्वारा किए जा रहे अनुसंधान के संबंध में पूछताछ की गई। सभी फरार वारंटी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। ठंड के बढ़ते मौसम में पुलिस गस्त को तेज करने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक ने दिया। इन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गस्ती के क्रम में संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखें। क्षेत्र में शराब की चुलाई एवं बिक्री पर नजर रखें। विशेष तौर पर नए साल के आगमन पर शराब तस्करों के द्वारा शराब की तस्करी नहीं की जाए, इस पर विशेष ख्याल रखा जाए। इस धंधे में लिप्त लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। निरीक्षण के क्रम में पुलिस इंस्पेक्टर सह थान...