गोड्डा, नवम्बर 6 -- महागामा,एक संवाददाता गुरुवार को महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में अनुमंडल थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में थाना-वार अपराध समीक्षा की गई और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई अहम निर्देश दिए गए।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपराध नियंत्रण के लिए अपने क्षेत्र की जनता से निरंतर संवाद बनाए रखें।उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है और इससे नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा होती है।बैठक में थाना-वार लंबित मामलों पर चर्चा हुई।एसडीपीओ ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग करें और लंबित म...