गढ़वा, मई 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने गुरुवार को जिला मुख्यालय (पुराने समाहरणालय परिसर) में स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। उस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि की उपस्थिति में वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम के रख-रखाव समेत अन्य बिंदुओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम का रख-रखाव समेत अन्य चीजें संतोषजनक और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार पाए गए। उधर निबंधन कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने निबंधन कार्यालय गढ़वा को अनुमंडल परिसर में निर्मित भवन में शीघ्र ही शिफ्ट करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सीसीटीवी कैमरा,अग्निशामक समेत अन्य सुरक्षा मानकों की भी जांच की। जांच में सीसीटीवी, अग्निश...