रांची, अप्रैल 29 -- तमाड़, प्रतिनिधि। मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए मंगलवार को प्रखंड की सभी पचायतों में कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप प्रखंड की सभी 23 पंचायतों में लगाया गया। कैंप में वीरगांव और आमलेशा पंचायत में अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी क्रिष्टो कुमार बेसरा ने औचक निरीक्षण किया। इस बीच एसडीएम ने लाभुक महिलाओं से जानकारी भी लिए। उन्होंने कागजातों की जांच भी किए और निर्देश देते हुए कहा कि जल्द सभी महिलाओं का आधार सीडिंग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...