पूर्णिया, नवम्बर 29 -- रूपौली, एक संवाददाता। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आरटीपीएस काउंटर के समीप साफ-सफाई का अभाव देखकर कर्मियों को सख्त हिदायत दी। वहीं उन्होंने अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित शनिवारीय बैठक में भी भाग लिया। बैठक में मौजूद लोगों ने अपने-अपने भूमि विवाद संबंधी मामलों को उनके सामने रखा। उन्होंने सभी शिकायतों को सुनी तथा प्रत्येक मामले की गंभीरता से लेकर उसके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित राजस्व कर्मियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित भूमि विवाद मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए जिससे आम लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो। अनुमंडल पदाधिकारी ने आधार सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से...