गढ़वा, जून 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को कांडी प्रखंड के क्षेत्र भ्रमण के दौरान सरकोनी पंचायत के सेमौरा गांव के पीडीएस डीलर सुनील कुमार गुप्ता के पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जून और जुलाई माह के लिए आए राशन के वितरण के बारे में जानकारी ली। डीलर द्वारा जानकारी दी गई की उनके यहां 341 लाभुक पंजीकृत हैं। उनमें जून माह के लिए 319 कार्ड धारकों और जुलाई माह के लिए 324 कार्ड धारकों को राशन दिया जा चुका है। सर्वर में आ रही दिक्कतों के कारण कुछ लोगों को राशन नहीं दिया जा सका है। एक-दो दिन में दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगस्त माह के लिए भी राशन प्राप्त हो चुका है। बहुत जल्द इसका वितरण भी कर देंगे। मौके पर मौजूद लोगों से एसडीएम ने राशन के नियमित वितरण और राशन की मिल रही मात...