आरा, जुलाई 12 -- कोईलवर, एक संवाददाता। सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत कोईलवर प्रखंड में बीएलओ, शिक्षक व पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे गणना प्रपत्र अपलोडिंग कार्य में तेजी लाएं, ताकि निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जा सके। बैठक में कोईलवर बीडीओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...