गोड्डा, मई 23 -- मेहरमा। अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केशरी ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत सिंह तथा साहब लाल हंसदा के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा कार्य को जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने मनरेगा, आवास सहित 15 वीं वित्त आयोग की योजनाओं आदि की समीक्षा की। तत्पश्चात बाजितपुर पंचायत भवन का निरीक्षण किया इस दौरान कई अभिलेख की जांच भी की। ये अबुआ आवास, प्रधानमंत्री ग्राम आवास, बरसा सिंचाई कूप आदि के लाभुकों से भी मिले तथा योजनाओं का भौतिक सत्यापन भी किया। अग्रिम राशि लेने के बावजूद आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों को चेताया। कहा कि समय पर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने पर न...