आदित्यपुर, जनवरी 24 -- पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया चांडिल, संवाददाता। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में श्रद्धा और उल्लास के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना हुई। विभिन्न पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। चांडिल के रुचाप स्थित विख्याता क्लब पूजा पंडाल का आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने उद्घाटन किया। मौके पर बॉबी जालान, प्रभात पोद्दार, प्रकाश प्रमाणिक, सुनील कुमार समेत काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे। इधर, रुचाप के रॉयल क्लब का चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा ने उद्घाटन किया। मौके पर बापी प्रमाणिक समेत कई लोग मौजूद थे। इधर, कदमडीह सरस्वती पूजा पंडाल का समाजसेवी गणेश वर्मा ने उद्घाटन किया। मौके पर मृणाल वर्मा, सम्राट कुंडू, विश्वजीत प्रमाणिक, आकाश सिंह, दर्श चौधरी, अंकित चौधरी, विजय मोदक आदि मौजूद थे। इधर, ...