सासाराम, मई 5 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडो में दिव्यांगता पहचान कैम्प शिविर का आयोजन आठ मई से शुरू किया जायेगा। इसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा प्रखंडवार रोस्टर सूची जारी कर दी गयी है। प्रखंडवार रोस्टर सूची के अनुसार संझौली प्रखण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र पर आठ मई को अपराह्न दो बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर पांच बजे संध्या तक चलेगा। इसी तरह सूर्यपुरा व दावथ प्रखण्ड में 09 मई, अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज व काराकाट प्रखण्ड में 10 मई, राजपुर व नासरीगंज प्रखण्ड में 13 मई तथा 17 मई को दिनारा प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिव्यांगता पहचान कैम्प शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंडवार शिविर के आयोजन से दिव्यांगों में हर्ष व्याप्त है। उन्हें अब एक लंबी दूरी त...